326 Corona cases found today, 90 recovered.

कोरोना के 326 नए मामलों की पुष्टि, 90 ठीक भी हुए

लोहरदगा

सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार द्वारा जानकारी दी गई कि आज दिनांक 06.05.2021 को लोहरदगा जिला में कुल 326 कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। साथ ही 90 लोग होम आइसोलेशन के दस दिवसीय डिस्चार्ज पॉलिसी के तहत आइसोलेशन से ठीक भी हुए।
आज मिले 326 पॉजिटिव मामलों में से आर0ए0टी0 से 287, ट्रू नेट से 27 और आरटीपीसीर से 11 मामलों की पुष्टि हुई है। आज मिले 326 कोरोना के नये मामलों के साथ लोहरदगा जिला में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1842 हो चुकी है।
आज कोविड-19 के कुल 3915 सैम्पल इकट्ठे किये गए।

आज 03 संक्रमित की मृत्यु

आज लोहरदगा जिला के कुल 03 कोरोना संक्रमितों मृत्यु हुई। कोविड-19 की वजह से लोहरदगा में इस वर्ष अब तक कुल 45 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

★ जिला वासियों से अपील है कि दो गज की दूरी का पालन करना है,मास्क पहनना है,सेनेटाइजर लगाना है,साबुन से हाथ धोना है और हम सब को मिलकर कोरोना को भगाना है। खुद को सुरक्षित रखने के लिए अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें।

Lockdown with restrictions in Jharkhand once again till 13th May.

झारखंड में एक बार फिर से 13 मई तक लॉकडाउन की पाबंदियां लागू

रांची: झारखंड में एक बार फिर से 13 मई तक लॉकडाउन की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। सरकार ने 6 मई की तय मियाद खत्‍म होने से पहले बुधवार को नई गाइडलाइन जारी कर दी है। सरकार की ओर से कहा गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण का विस्तार न हो, इसलिए सरकार ने ये कदम बढ़ाये हैं। राज्यवासियों की सुरक्षा के प्रति सरकार पूरी तरह संवेदनशील है। प्रवासी श्रमिक बंधु साथ दें। वे अपनी कोरोना जांच कराएं। कोरोना को हराएं। कोरोना हारेगा, झारखंड जीतेगा।
ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण का विस्तार न हो, इसलिए सरकार ने बढ़ाये कदम। राज्यवासियों की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील सरकार। प्रवासी श्रमिक बंधु साथ दें.. जांच कराएं
दूसरे प्रदेशों से झारखंड आ रहे हैं तो जान लें यह नियम, सरकार ने जारी किया है यह आदेश कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए झारखंड सरकार ने नया आदेश जारी किया है। अब देश के दूसरे प्रदेशों से झारखंड आने वाले सभी लोगों का काेविड टेस्‍ट अनिवार्य कर दिया गया है। झारखंड सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से यह आदेश जारी किया गया है। कहा गया है कि अन्य प्रदेशों से झारखंड आने वाले सभी लोगों का कोविड टेस्ट अनिवार्य है। इसके अलावा उन्‍हें सात दिनों तक एकांतवास (क्वारंटाइन) में रहना होगा।
मुख्‍यमंत्री के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से कहा गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण का विस्तार न हो, इसलिए सरकार ने कदम बढ़ाए हैं। राज्यवासियों की सुरक्षा के प्रति सरकार संवेदनशील है। प्रवासी श्रमिक बंधु साथ दें, जांच कराएं। कोरोना को हराएं।

143 new Covid cases found in Lohardaga today. DATE:01.05.2021

सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार द्वारा जानकारी दी गई कि आज दिनांक 01.05.2021 को  लोहरदगा जिला में कुल 143 कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है।
आज मिले पॉजिटिव मामलों में से आर0ए0टी0 से 119 और ट्रू नेट से 24 मामलों की पुष्टि हुई है। आज मिले 143 कोरोना के नये मामलों के साथ लोहरदगा जिला में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1659 हो चुकी है। वहीं आज 87 लोगों को होम आइसोलेशन के दस दिवसीय डिस्चार्ज पॉलिसी के तहत आइसोलेशन से डिस्चार्ज किया गया।
आज कोविड-19 के कुल 772 सैम्पल इकट्ठे किये गए।

Eighteen dead as fire breaks out in Covid hospital in Gujarat’s Bharuch

Bharuch: At least 18 coronavirus patients died after a fire broke out at a hospital in Gujarat’s Bharuch in the early hours on Saturday.
Gut-wrenching visuals of the tragedy showed remains of some patients on stretchers and beds.

There were around 50 other patients at the four- storeyed Welfare Hospital when the fire broke out in the COVID-19 ward at 1 am. They were rescued by locals and firefighters, an official said.

Design a site like this with WordPress.com
Get started