राज्य में पहला ऑक्सीजन प्लांट लगाने वाला जिला बना खूंटी
झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आलम यह है कि संक्रमण का मामला राज्य के गांव-गांव तक फैल चुका है.इस बीच, एक अच्छी खबर खूंटी जिले से सामने आई है. खूंटी में एक ऑक्सीजन प्लांट का केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने उद्घाटन किया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए खुद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि खूंटी ऑक्सीजन प्लांट लगाने वाला राज्य का पहला जिला बन गया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रियाद से 5 हजार सिलेंडर झारखंड काफी जल्द पहुंच जाएगा.









