बिजली बिल को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के बीच ठनी, JMM ने लगाए भेदभाव के आरोप

बिजली काटे जाने को लेकर यह कहा गया है कि JBNL बकाया वसूली को लेकर अभियान चला रही है. इसी के तहत हेवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड पर कार्रवाई की गई.

झारखंड में डीवीसी के बकाए को लेकर केंद्र और राज्य के बीच एक बार फिर टकराव पैदा हो गया है. दरअसल, केंद्र सरकार ने डीवीसी का बकाया वसूलने के लिए राज्य सरकार के खाते से 714 करोड़ की तीसरी किस्त काट ली, जिसके बाद झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) ने केंद्र सरकार के उपक्रम एचईसी (HEC) की बिजली सप्लाई बकाए के नाम पर ठप कर दी. बिजली कटने के बाद HEC प्रबंधन ने जल्द भरपाई का आश्वासन दिया तब जाकर बिजली सप्लाई चालू की गई.

HEC ने 5 साल से नहीं चुकाया है बिल
हालांकि, बिजली काटे जाने को लेकर यह कहा गया है कि JBNL बकाया वसूली को लेकर अभियान चला रही है. इसी के तहत हेवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HEC) पर कार्रवाई की गई. बताया जा रहा है कि HEC पर 126 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजली बिल बकाया है और एचईसी कंपनी ने करीब 5 साल से बिजली का बिल नहीं चुकाया है.

सौतेला व्यवहार कर रही केंद्र सरकार’
इधर, DVC पर मचे इस बवाल को लेकर सूबे में सियासत भी तेज हो गई है. इस मामले पर बीजेपी (BJP) कांग्रेस (Congress) और जेएमएम (JMM) की तरफ से बयानबाजी जोरों पर है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि कहीं ना कहीं केंद्र सरकार संघीय ढांचे को नुकसान पहुंचा रही है. राजेश ठाकुर ने केंद्र सरकार पर झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप भी लगाया.

झारखंड की लगातार मदद कर रही केंद्र सरकार’
उन्होंने सवाल किया कि क्या डीवीसी पर केवल झारखंड का बकाया है बाकी बीजेपी शासित राज्यों का बकाया नहीं है? राजेश ठाकुर ने कहा कि अगर ऐसा है तो फिर उन राज्यों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है? मुद्दे पर JMM ने भी केंद्र सरकार को घेरा है. इधर, इस मुद्दे पर बीजेपी से राज्यसभा सांसद रमेश पोद्दार का भी बयान आया. उन्होंने कहा कि शोर मचाने की बजाए केंद्र और राज्य के उपक्रम आपस में हिसाब मिला लें और एक निश्चित राशि तय कर ली जाए ताकि किसी को शिकायत का मौका ना मिले. रमेश पोद्दार ने कहा कि केंद्र सरकार झारखंड की लगातार मदद कर रही है.

PM Modi to release 125 rupee coin on birth anniversary of ISKCON founder AC Bhaktivedanta Swami

Prime Minister Narendra Modi will be releasing a 125-rupees coin on Thursday to mark the 125th birth anniversary of AC Bhaktivedanta Swami, a Kolkata-born spiritual leader who founded the International Society for Krishna Consciousness (ISKCON) also known as the “Hare Krishna movement” in 1965. The move comes a day after the birth anniversary of Lord Krishna, Janmashtami.

लोहरदगा में बढ़ायी जाएगी प्लेटफॉर्म की संख्या

लोहरदगा स्टेशन पर प्लेटफॉर्म की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। यात्री सुविधा को देखते हुए रांची रेल मंडल निर्णय ले रहा है कि इससे यात्रियों को सहूलियत होगी। क्योंकि भविष्य में और भी ट्रेनों का परिचालन रांची-टोरी लाईन से किए जाने की तैयारी है। वर्तमान में सिर्फ एक प्लेटफार्म लोहरदगा स्टेशन पर है। इस मसले पर चर्चा रांची रेल मंडल के डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने रांची-टोरी लाईन के निरीक्षण के दौरान मंडल के पदाधिकारियों के संग की। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मंडल को स्टडी करना चाहिए और इसे लेकर एक प्रस्ताव बनाना चाहिए, जिसे मुख्यालय भेजा जा सके। इस दौरान उन्होंने पिस्का स्टेशन, टांगरबंसली, नगजुआ, लोहरदगा, बोदाग्राम स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों का जायजा लिया। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन स्टेशन पर पार्किंग क्षेत्र का दायरा बढ़ने लायक हो।

डीआरएम ने संकेत दिया कि टोरी लाइन में और भी ट्रेनों का परिचालन इस रूट से हो सकता है। राजधानी एक्सप्रेस फिलहाल रामगढ़ की ओर से गुजरती है। इस रेलमार्ग से इसका परिचालन होने से डेढ़ से दो घंटे की बचत होगी। मुख्यालय को इसका प्रस्ताव भेजा जा चुका है। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया यात्री सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न हो। यात्रियों के बैठने की व्यवस्था और बेहतर करने की सलाह दी। इस मौके पर सीनियर डीईएन को-ऑर्डिनेशन अमित कंचन, सीनियर डीसीएम अवनीश, सेक्सन सीसीआई विकास कुमार, सीसीआई रंजीत चौधरी, सीनियर डीओएम आदित्य कुमार, आरपीएफ डीएससी प्रशांत कुमार सहित रेलवे के कई अधिकारी और तकनीकी विभाग से जुड़े अधिकारी मौजूद थे।

JAC Class 10, 12 Board Exam 2021: Jharkhand Board 10th, 12th exam not canceled, Fake notice viral

Jharkhand Academic Council (JAC) has not yet taken any decision on class 10 and class 12 board exams (Jharkhand Board Class 10,12 Exam 2021). But before that the fake notice of cancellation of 12th board exam went viral on social media. After this, the board officials had to come out and tell that, JAC 12th Exam 2021 has not been canceled by the state government yet. The decision on Jharkhand Board Exam is expected to be released soon.

Actually, after the cancellation of CBSE, CISCE board exams, many state governments have decided not to conduct 12th board exams this year. However, the update regarding this was not yet issued by the Jharkhand government. Meanwhile, a notice went viral on social media in which it was written that the board exam was canceled. In the state, JAC board exams are going on postponed from the month of April due to corona virus (covid-19) epidemic.

Not only this, the rumor mongers also informed the website jac.nic.in about the cancellation of JAC 12th Exam 2021, where the notification has been issued. However, the board has clarified that this website is fake, and hence any information released on it should not be considered official. Students and fellows are advised to stay tuned for any updates on JAC 12th Exam 2021.

CBSE 12th Board Exam 2021:No Exams for Class 12 CBSE, CISCE Students

Class 12 board exams will not take place this year for CBSE and CISCE students, the decision came after a meeting between high-profile ministers of the Narendra Modi government. The meeting was chaired by PM and attended by Union Minister of Information and Broadcasting Prakash Javadekar and Union Minister of Defence Rajnath Singh. In the meeting, Modi will be briefed on all options being considered by the government regarding the class 12 board exams. Currently, the government is considering two options including one of cancelling the physical exams. Union Minister of Education Ramesh Pokhriyal Nishank is currently hospitalized due to post COVID-19 complications and is not part of the meeting.

In the last meeting between PMO and officials from the Ministry of Education, it was decided to cancel class 10 board exams. This time, it is expected that a final call will be announced from the government’s side. Once the govt takes a call, it will be informed to Supreme Court on June 3. The SC is hearing a plea seeking cancelation of class 12 board exams and has asked govt to come up with a ‘good reason’ who it wants to deviate from last year’s plan to cancel class 12 board exams, if at all.

During the meeting with PM, Rajnath Singh is expected to share a brief on opinions received from different stakeholders. In an earlier meeting chaired by Rajnath Singh several issues were raised while most states had agreed to hold exams at a later stage, some were against holding exams and suggested an alternative mode of assessment. Demand for vaccinating children before asking them to appear for exams was also raised in the meeting. The majority still were in favour of board exams and CBSE had suggested holding exams between July 15 and August 26.

कोरोना जांच के साथ-साथ अब टीकाकरण भी करें : उपायुक्त

समाहरणालय के सभा कक्ष में उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की अध्यक्षता में कोविड-19 जिला टास्क फोर्स की बैठकहुई। जिसमें लोहरदगा जिले में 45 वर्ष से ऊपर की उम्र को लोगों का वैक्सीनेशन की मौजूदा उपलब्धि पर उपायुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त की। उपायुक्त ने लोहरदगा जिले में वैक्सीनेशन की संख्या बढ़ाने के लिए ठोस रणनीति बनाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि अब कोविड चेन ब्रेक अभियान के दौरान जांच के बाद लोगों को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें कोविड-19 प्रतिरोधक वैक्सीन दी जाए। वैक्सीन से ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है। ऐसे में अंतिम योग्य व्यक्ति तक टीकाकरण का कार्य होना अनिवार्य है। लोगों को टीकाकरण केंद्र तक लाना ही हमारी सफलता होगी। लोगों को टीकाकरण केंद्र तक लाने के लिए पीआरआइ सदस्य, जेएसएलपीएस, रोजगार सेवक, मनरेगा कर्मी, एनजीओ, धर्मगुरुओं, पीडीएस डीलर्स का सहयोग लिया जाए। उपायुक्त ने कहा कि प्रतिदिन कम से कम एक हजार लोगों का टीकाकरण का लक्ष्य के साथ काम करें। अन्य राज्यों से आने वाले कामगारों को भी वैक्सीन लगाई जाए। बैठक में उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, सिविल सर्जन डा. विजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अरविद कुमार लाल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा, जिला परिवहन पदाधिकारी केके राजहंस, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पलटू महतो, श्रम अधीक्षक धीरेंद्र महतो, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा. शंभूनाथ चौधरी, सभी बीडीओ-सीओ एवं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे। 18 वर्ष व 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को साथ-साथ चले वैक्सीनेशन :

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि वैक्सीनेशन ज्यादा से ज्यादा हो इसके लिए 18 वर्ष 44 वर्ष की उम्र और 45 वर्ष से ऊपर के उम्र के लोगों को साथ-साथ वैक्सीनेशन किया जाए। इसके लिए एक टीकाकरण केंद्र पर दो प्वाइंट बनाए जाएं। टीकाकरण का डाटा एंट्री का कार्य भी ठीक ढंग से होना चाहिए।

प्रचार-प्रसार से भ्रांतियों को करें दूर :

उपायुक्त ने कहा कि प्रचार-प्रसार से ही लोगों के बीच व्याप्त भ्रांतियों को दूर किया जा सकता है। अब भी लोगों में वैक्सीन को लेकर कई भ्रांतियां हैं। साथ ही झोलाछाप डाक्टरों द्वारा भी लोगों को बरगलाया जा रहा है, वैक्सीन को लेकर गलत जानकारी दी जा रही है। इन पर अंकुश लगाएं और भ्रांतियां को दूर करें।

छूटे हुए लोगों का कराएं वैक्सीनेशन :

उपायुक्त ने कहा कि जिन लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है उनकी सूची बनाकर उन्हें लक्ष्य ग्रुप में शामिल कर वैक्सीन का दूसरा डोज दिया जाए। वैक्सीनेशन में सभी की सहभागिता जरूरी है। सभी बीडीओ-सीओ और चिकित्सा प्रभारी लक्ष्य ग्रुप के लिए वैक्सीनेशन सेंटर तय कर लें। जहां वैक्सीनेशन अधूरा है वहां वैक्सीन कार्य पूरा कराएं।

नियमित रूप से वाहन जांच करें:

कोविड-19 जिला टास्क फोर्स की बैठक में उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी केके राजहंस को नियमित रूप से चेक प्वाइंट पर वाहनों की जांच, मास्क जांच करने का निर्देश दिया। साथ हीं जांच के दौरान वाहन चालकों को वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित करने की भी बात कही।

लोहरदगा में संक्रमण दर 5.27 और रिकवरी रेट 94.73 प्रतिशत हुआ

लोहरदगा जिले में 29 मई को कोरोना के 39 नए मरीज मिले हैं। 39 मरीजों को ही पूरी तरह से ठीक होने पर छुट्टी दे दी गई। अब लोहरदगा जिले में कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 94.73 प्रतिशत हो गया। जबकि संक्रमण दर 5.27 प्रतिशत ही है। यह जिले में कोरोना नियंत्रण के दृष्टिकोण से बढ़िया है। शनिवार को लोहरदगा में जांचे गए 1381 सैंपल में सिर्फ 39 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। यानी शनिवार को जिले में 2.82 प्रतिशत लोग संक्रमित मिले हैं। चिंता इस बात को लेकर है, कि अभी पहाड़ी क्षेत्र और ग्रामीण इलाकों मे कोरोना पॉजिटिव मरीज इक्का-दुक्का गांव में घूम रहे हैं। ग्रामीणों को थोड़ा जागरूक होने की जरूरत है। लोहरदगा जिले में 1,36,709 सैंपल की जांच की गई है। इसमें कुल कोरोना पॉजिटिव 6,480 मिले हैं। इनमें से 6,139 को ठीक होने पर छुट्टी दे दी गई है।29 मई को इस जिले में 341 कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मरीज है। जिले में अब तक सरकारी अस्पतालों में 88 लोगों की मौत हो चुकी है।

शनिवार को 39 लोग के ठीक होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई है। लोहरदगा जिले में आरटीपीसीआर के 121 और ट्रु नेट के 144 समेत 265 सैंपल जांच के प्रक्रिया अधीन है। लोहरदगा जिले में आरटीपीसीआर से अब तक 23,401, ट्रु नेट से 17,553 और रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से कुल 54,765 सैंपल की जांच की जा चुकी है। शनिवार को आरटीपीसीआर के 56 सैंपल संग्रह कर जांच के लिए रांची भेज दिया गया है। लोहरदगा में ट्रू नेट के माध्यम से 38 सैंपल की जांच की गई। इसमें आठ पॉजिटिव मामले मिले हैं। जबकि रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से 1,343 सैंपल की जांच में 31 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

त्रिपक्षीय वार्ता के बाद नप सफाई कर्मचारियों की हड़ताल खत्म

झारखंड राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ, जिला लोहरदगा और कार्यपालक अधिकारी और नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता के बाद नप कर्मियों की हड़ताल 29 मई को समाप्त हो गई। सोमवार से सभी सफाई कर्मी पुनः अपने-अपने कार्य पर लग जायेंगे। वार्ता में जन प्रतिनिधि वार्ड पार्षद कमलेश कुमार, नगर परिषद लोहरदगा के कार्यपालक अधिकारी देवेन्द्र कुमार, नगरवासी नारायण अग्रवाल तथा झारखंड राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के जिला संयोजक सह राज्याध्यक्ष महेश कुमार सिंह, राजू उरांव, जगत उरांव, महाबीर उरांव, राजा खान, अनिल उरांव सहित कई सफाई कर्मी व अन्य जन प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।

After black and white fungus, ‘yellow fungus’ reports from Ghaziabad

There’s been an unprecedented rise in black fungus cases and most recently, white fungus cases, both caused by the spread of environmental moulds and unsanitary conditions. To date, there have been over 8000 cases reported in India. However, as is being witnessed right now, there’s now a new lurking danger, much scarier than black or white fungus- yellow fungus infection.

Experts suggest that yellow fungus infection, unlike the two other infections, could be much scarier because of the manner in which it affects the body’s internal organs.

Unlike the two other infections, yellow fungus starts off internally, causes pus leakage, slow healing of wounds, and, in serious cases, can also cause devastating symptoms such as organ failure and acute necrosis. Therefore, it remains critical that patients seek help for their infection as soon as they start observing symptoms.

According to reports, the first case of yellow fungus infection has been detected in Ghaziabad, Uttar Pradesh. While there’s not much that is available about the case, doctors have warned that yellow fungus can be much more dangerous than black and white fungus.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामले घटे: 24 घंटे में 2321 नए मरीज, 48 की मौत

झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले तीन दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से कम हो रहे हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में मिले कुल 2321 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले तीन दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से कम हो रहे हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में मिले कुल 2321 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सरकार इसे राहत के तौर पर देख रही है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना को मात देने वालों की संख्या 7119 पर पहुंच गई.

झारखंड में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में 48 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. संक्रमण के कुल मामले 2321 आए हैं. सबसे ज्यादा मामले रांची जिले से आए हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 255 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. रांची जिले में ही पिछले 24 घंटे में 18 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है. इसके साथ ही राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या 36 हजार 540 पर पहुंच गई है.बीते 1 मई को राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या 58 हजार 437 थी. रांची जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 10 हजार 130 रही है. वहीं 1 मई को रांची जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 19 हजार 316 थी. बीते 1 मई को राज्य भर में मौत का आंकड़ा था 159 पर था. इसमें अब काफी कमी आ चुकी है.

झारखंड की उप राजधानी दुमका में अब तक कोरोना से मौत का आंकड़ा 40 है , जबकि इस वक्त दुमका में कुल एक्टिव केस की संख्या 570 है. वही अब तक दुमका में कुल पॉजिटिव केस की संख्या 4251 है. इसी तरह जामताड़ा में अब तक कोरोना से 46 लोगों की मौत हो चुकी है , जबकि जामताड़ा में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 986 है. जामताड़ा में अब तक कुल पॉजिटिव केस की संख्या 4739 है. गोड्डा जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा 74 है , जबकि गोड्डा में इस वक्त एक्टिव केस की संख्या 380 है. गोड्डा में अब तक कुल पॉजिटिव केस की संख्या 5096 है. संथाल परगना में सबसे ज्यादा देवघर जिले में 91 लोगों की मौत हुई है , जबकि देवघर में एक्टिव केस की संख्या भी 1707 है. वहीं देवघर में अब तक कुल पॉजिटिव केस की संख्या 9200 है .

कोरोना से राज्य भर में अब तक मौत का आंकड़ा 4 हजार 182 है . संथाल परगना को छोड़ राज्य के 5 ऐसे और जिले भी है जहां का आंकड़ा बेहतर है. इसमें गुमला में कोरोना से मौत का आंकड़ा 28 है. जबकि चतरा जिले में 47, लातेहार जिले में 50, सरायकेला जिले में 54 और सिमडेगा जिले में 65 लोगों की मौत अब तक कोरोना से हुई है. जबकि झारखंड में अब तक 75 लाख 25 हजार 753 लोगों की कोरोना जांच हुई है . इनमें से कुल पॉजिटिव केस की संख्या 3 लाख 2 हजार 157 है. कोरोना के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या राज्य भर में कुल 2 लाख 46 हजार 608 है. राजधानी रांची में अब तक सबसे ज्यादा कोरोना से मौत का संख्या 1 हजार 306 है , जबकि एक्टिव केस में भी रांची सबसे ऊपर 16 हजार 272 के साथ बना हुआ है. रांची जिले में अब तक कुल पॉजिटिव केस 79 हजार 332 हैं.

Design a site like this with WordPress.com
Get started