लोहरदगा : लोहरदगा जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जिले के अलग-अलग स्थानों में कोविड-19 के संक्रमित लोगों की पहचान को लेकर कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कोरोना जांच को लेकर कुल 959 लोगों का सैंपल लिया गया। जिसमें से रैट के माध्यम से 554, आरटीपीसीआर के माध्यम से 403, ट्रू-नेट के माध्यम से दो लोगों का सैंपल लिया गया। जांच में आरटीपीसीआर के माध्यम से हुई जांच में तीन लोग संक्रमित पाए गए। लोहरदगा जिले में वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण के कुल सक्रिय मामलों की संख्या सात है।

