लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुदर्शन भगत की अनुशंसा पर केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना लोहरदगा जिले के सात सड़क पुनः निर्माण के लिए स्वीकृत कर दिया गया। स्वीकृति के बाद सुदर्शन भगत ने कहा कि केंद्र सरकार हमेशा से जन आकांक्षाओं को प्राथमिकता में रखकर तुरंत संज्ञान में लेती रही है।
जिससे जन सुविधा बहाल क्षेत्रों में आमजन के बीच हो सके। सात अति महत्वपूर्ण सड़क स्वीकृत हुए हैं। ऐसे अनेकों सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जिले में निर्माण किए गए हैं। उदाहरण स्वरूप बाईपास सड़क, लोहरदगा से टाटा सड़क को जोड़ा जा रहा है। जिससे अनेक प्रकार की सुविधाएं बहाल होगी।
इसी प्रकार आगामी दिनों में कई महत्वपूर्ण सड़क की सुदृढ़करण होती रहेगी। जनता को भी देश के यशस्वी प्रधानमंत्री भाई नरेंद्र मोदी के कार्यों पर पूर्ण विश्वास है। केंद्र सरकार भी हमेशा वायदे अनुरूप एक एक कार्य जनता का संपन्न कर रही है। हम सभी को भी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जन भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी पशुपतिनाथ पारस ने बताया कि स्वीकृत हुए सड़कों में एमआरआई जीमा चौक से बरांटपुरपुर, टी 04 एसएच लोहरदगा नदिया चौक से बागी गुड़ी बंडा तक, एमआरआई 23 मन्हो मोड़ से भस्को मोड़ तक, भक्सो नदी नगरा से बागी तक, जोगना मोड़ से गदिया तक, बरही से कोराम्बे जामुन दीपा घटा गलिया तक व सेरेंगहातू से पीडब्लूडी सड़क बक्सीडिपा तक शामिल है।

