लोहरदगा में प्लस टू नदिया हिंदू हाई स्कूल में स्किल हब इनिशिएटिव का शुभारंभ किया गया

भारत सरकार के स्किल हब इनीशिएटिव प्रोग्राम के तहत प्लस टू नदिया हिंदू उच्च विद्यालय प्रांगण में बुधवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्कूल के अध्यक्ष मंजू देवी मुख्य रूप से मौजूद रही। उनके द्वारा प्रोग्राम का उद्घाटन फीता काटकर किया गया।

कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य विनीता टोप्पो ने बताया की प्रोग्राम के तहत 15 वर्ष से 29 वर्ष के ड्रॉपआउट बच्चों को टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी एवं आईटी का 6 माह का कोर्स कराया जाएगा। दोनों ट्रेड में चयनित छात्र एवं छात्राएं काफी उत्साहित है। कोर्स पूरा होने पर भारत सरकार की ओर से सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

इस रोजगार पूरक कोर्स से कई युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे। मौके पर विद्यालय के सहायक शिक्षक महेश उरांव और तुषार जायसवाल उपस्थित थे। विद्यालय के व्यवसायिक प्रशिक्षण सोहेल आलम और मोहम्मद अकबर आलम जो स्किल हब का ट्रेनिंग देंगे।

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started