नगर परिषद क्षेत्र में पेयजल कनेक्शन में राशि की भारी बढ़ोतरी, शहर में साफ-सफाई नहीं रहना, लोहरदगा शहर का मुख्य आकर्षण (सरोवर) बड़ा तालाब का अधूरा काम, शहर में स्ट्रीट लाइट की अव्यवस्था, पेयजल की आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं होने के साथ अन्य समस्याओं के विरोध में बुधवार को भाजपाइयों ने आवाज बुलंद की।
इसके तहत नगर परिषद का घेराव कार्यक्रम संयोजक अनिल उरांव जिला मंत्री एवं जिला अध्यक्ष मनीर उरांव एवं नगर अध्यक्ष अमरेश भारती के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व आमजन द्वारा किया गया। इससे पूर्व भाजपाई गुदरी बाजार से जुलूस की शक्ल में नगर परिषद कार्यालय पहुंचे थे।
जहां पूर्व से तैनात पुलिस अधिकारियों व जवानों द्वारा भाजपाइयों को अंदर जाने से रोका गया। जिसके बाद नप कार्यालय गेट के समक्ष भाजपाइयों ने विरोध जताया। घेराव के दौरान समस्याओं के समाधान के लिए जन- आकांक्षाओं के अनुरूप त्वरित गति से कार्रवाई करने के लिए निम्नलिखित मांग रखी गयी।
जिला अध्यक्ष मनीर उरांव ने कहा की नगर परिषद के चुनाव हुए लगभग 4 वर्ष बीत रहे हैं। इन 4 वर्षों के दौरान जनता की अपेक्षा जो थी उसके अनुरूप कोई कार्य नहीं हुए। नगर परिषद नरक परिषद में तब्दील हो गया। दिनों दिन सिर्फ टैक्स की बढ़ोतरी हो रही है।
सुविधा के नाम पर सब शून्य है। पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा लोहरदगा नगर के विकास के लिए जो राशि सड़क निर्माण, तालाब निर्माण एवं अन्य कार्यों के लिए दी गई उस पर कोई अंकुश नहीं रख अपने चहेते ठेकेदारों को देकर आधे अधूरे कार्य किए गए। इन्हें लगता है यह जो करेंगे यहां की जनता उस पर कुछ नहीं कहेगी।
अपनी कार्यप्रणाली में नगर परिषद सुधार करें नहीं तो इस बार भाजपा द्वारा घेराव कार्यक्रम की गई है। अगर मांग नहीं मानी गई तो अगली बार भाजपा द्वारा नगर परिषद कार्यालय की तालाबंदी की जाएगी।
मौके पर राजकिशोर महतो, विशेश्वर प्रसाद दिन, हर्षनाथ महतो, नीरज कुमार नलिन, बालकृष्णा सिंह, जियाउल हक अशरफ़ी, सूरज मोहन साहू, नवीन कुमार टिंकू, जगनंदन पौराणिक, भारती सिन्हा, सूरज दशौन्धी, सुदामा प्रसाद, पशुपतिनाथ पारस, सजल कुमार, कलावती देवी, विवेक चौहान, विवेक सोनी, लखन उरांव, जितेंद्र महतो, मनीष शिखर, प्रकाश नायक, प्रदीप खत्री, शंकर प्रजापति, बाल्मीकि कुमार, पवन कुमार प्रजापति, संजय महतो, अनुप वर्मा, दीपक साहू, संतोष कुमार, बजरंग करूवा, विजय कुमार महतो, विक्रम उरांव, सत्यजीत सिंह, अनिकेत उपाध्याय सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।
14 सूत्री मांगो में मुख्य रूप से विक्टोरिया बड़ा तालाब का कुल क्षेत्र की मापी कर सभी प्रकार के अतिक्रमण हटाने, बड़ा तालाब के अधूरे पड़े कार्यों को यथाशीघ्र पूरा करना, पेयजल के लिए बढ़ाए गए सिक्योरिटी राशि प्रति नल कनेक्शन चार्ज कम करने, सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था देने,सभी वार्डों में सफाई सुचारू रूप से कराने, नाली निर्माण के बाद बहने वाले गंदे पानी से बंजर हो रही कृषि योग्य जमीन का मुआवजा देने, सीवरेज प्लांट का निर्माण करने,होल्डिंग टैक्स वित्तीय वर्ष के दौरान जमा करने वालों से विलंब शुल्क की वसूली बंद करने, रेलवे साइडिंग बस पड़ाव में बनने वाले दुकानों को स्थानीय वार्ड के बेरोजगारों को 75% दुकान देने आदि है।


