नई ट्रेन की सुविधा मिलने का लाभ इलाके के लोगों को होगा. लोहरदगा-टोरी रेलवे लाइन से जाने के कारण अब दिल्ली की दूरी में 110 किलोमीटर कम हो जाएगी. इसके अलावा रांची-चौपन एक्सप्रेस और राजधानी एक्सप्रेस मूरी-बरकाकाना होकर नहीं जायेगी.
रेलवे ने लोहरदगा-टोरी रेल लाइन (Lohardaga-Tori Railway Line) को दी बड़ी ट्रेनों की सौगात दी है. रेल मंत्रालय ने इसकी सूचना पत्र जारी कर दी है. इसके तहत चौपन एक्सप्रेस (Chaupan Express) और राजधानी एक्सप्रेस को रूट डायवर्ट कर लोहरदगा-टोरी मार्ग से चलाई जाएगी. रांची-चौपन एक्सप्रेस 10 नवम्बर से लोहरदगा-टोरी मार्ग से होकर रांची के लिए जायेगी, वहीं राजधानी एक्सप्रेस 11 नवंबर से इस रूट पर शुरू होगी. रांची-चौपन एक्सप्रेस का स्टॉपेज लोहरदगा रेलवे स्टेशन दिया गया है, वहीं राजधानी एक्सप्रेस का स्टॉपेज लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर नहीं दिया गया जिसको लेकर लोग मायूस हैं.
लोग रेलवे से और स्थानीय सांसद से गुहार लगा रहे हैं कि राजधानी एक्सप्रेस का स्टॉपेज लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर दिया जाय, जिससे यहां के लोगो को लाभ पहुंच सके और राजधानी का सफर करने के लिए सुविधा हो. लोहरदगा-टोरी रेल लाइन से चलने के कारण दिल्ली की दूरी में 110 km की कमी आई है. अब रांची-चौपन एक्सप्रेस और राजधानी एक्सप्रेस मूरी-बरकाकाना होकर नहीं जायेगी. लोहरदगा रेल लाइन से राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली जाने में 3 घंटे की समय की बचत होगी. लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज होने से लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, के लोगों को सुविधा होगी साथ ही व्यापार में भी वृद्धि होगी.

