लोहरदगा में बढ़ायी जाएगी प्लेटफॉर्म की संख्या

लोहरदगा स्टेशन पर प्लेटफॉर्म की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। यात्री सुविधा को देखते हुए रांची रेल मंडल निर्णय ले रहा है कि इससे यात्रियों को सहूलियत होगी। क्योंकि भविष्य में और भी ट्रेनों का परिचालन रांची-टोरी लाईन से किए जाने की तैयारी है। वर्तमान में सिर्फ एक प्लेटफार्म लोहरदगा स्टेशन पर है। इस मसले पर चर्चा रांची रेल मंडल के डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने रांची-टोरी लाईन के निरीक्षण के दौरान मंडल के पदाधिकारियों के संग की। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मंडल को स्टडी करना चाहिए और इसे लेकर एक प्रस्ताव बनाना चाहिए, जिसे मुख्यालय भेजा जा सके। इस दौरान उन्होंने पिस्का स्टेशन, टांगरबंसली, नगजुआ, लोहरदगा, बोदाग्राम स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों का जायजा लिया। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन स्टेशन पर पार्किंग क्षेत्र का दायरा बढ़ने लायक हो।

डीआरएम ने संकेत दिया कि टोरी लाइन में और भी ट्रेनों का परिचालन इस रूट से हो सकता है। राजधानी एक्सप्रेस फिलहाल रामगढ़ की ओर से गुजरती है। इस रेलमार्ग से इसका परिचालन होने से डेढ़ से दो घंटे की बचत होगी। मुख्यालय को इसका प्रस्ताव भेजा जा चुका है। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया यात्री सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न हो। यात्रियों के बैठने की व्यवस्था और बेहतर करने की सलाह दी। इस मौके पर सीनियर डीईएन को-ऑर्डिनेशन अमित कंचन, सीनियर डीसीएम अवनीश, सेक्सन सीसीआई विकास कुमार, सीसीआई रंजीत चौधरी, सीनियर डीओएम आदित्य कुमार, आरपीएफ डीएससी प्रशांत कुमार सहित रेलवे के कई अधिकारी और तकनीकी विभाग से जुड़े अधिकारी मौजूद थे।

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started