लोहरदगा में संक्रमण दर 5.27 और रिकवरी रेट 94.73 प्रतिशत हुआ

लोहरदगा जिले में 29 मई को कोरोना के 39 नए मरीज मिले हैं। 39 मरीजों को ही पूरी तरह से ठीक होने पर छुट्टी दे दी गई। अब लोहरदगा जिले में कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 94.73 प्रतिशत हो गया। जबकि संक्रमण दर 5.27 प्रतिशत ही है। यह जिले में कोरोना नियंत्रण के दृष्टिकोण से बढ़िया है। शनिवार को लोहरदगा में जांचे गए 1381 सैंपल में सिर्फ 39 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले। यानी शनिवार को जिले में 2.82 प्रतिशत लोग संक्रमित मिले हैं। चिंता इस बात को लेकर है, कि अभी पहाड़ी क्षेत्र और ग्रामीण इलाकों मे कोरोना पॉजिटिव मरीज इक्का-दुक्का गांव में घूम रहे हैं। ग्रामीणों को थोड़ा जागरूक होने की जरूरत है। लोहरदगा जिले में 1,36,709 सैंपल की जांच की गई है। इसमें कुल कोरोना पॉजिटिव 6,480 मिले हैं। इनमें से 6,139 को ठीक होने पर छुट्टी दे दी गई है।29 मई को इस जिले में 341 कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मरीज है। जिले में अब तक सरकारी अस्पतालों में 88 लोगों की मौत हो चुकी है।

शनिवार को 39 लोग के ठीक होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई है। लोहरदगा जिले में आरटीपीसीआर के 121 और ट्रु नेट के 144 समेत 265 सैंपल जांच के प्रक्रिया अधीन है। लोहरदगा जिले में आरटीपीसीआर से अब तक 23,401, ट्रु नेट से 17,553 और रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से कुल 54,765 सैंपल की जांच की जा चुकी है। शनिवार को आरटीपीसीआर के 56 सैंपल संग्रह कर जांच के लिए रांची भेज दिया गया है। लोहरदगा में ट्रू नेट के माध्यम से 38 सैंपल की जांच की गई। इसमें आठ पॉजिटिव मामले मिले हैं। जबकि रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से 1,343 सैंपल की जांच में 31 पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started