झारखंड राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ, जिला लोहरदगा और कार्यपालक अधिकारी और नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता के बाद नप कर्मियों की हड़ताल 29 मई को समाप्त हो गई। सोमवार से सभी सफाई कर्मी पुनः अपने-अपने कार्य पर लग जायेंगे। वार्ता में जन प्रतिनिधि वार्ड पार्षद कमलेश कुमार, नगर परिषद लोहरदगा के कार्यपालक अधिकारी देवेन्द्र कुमार, नगरवासी नारायण अग्रवाल तथा झारखंड राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के जिला संयोजक सह राज्याध्यक्ष महेश कुमार सिंह, राजू उरांव, जगत उरांव, महाबीर उरांव, राजा खान, अनिल उरांव सहित कई सफाई कर्मी व अन्य जन प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।
