प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त जारी करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल के किसानों को पहली बार इस सुविधा का लाभ मिलना शुरू हुआ है। उन्होंने कहा, ‘आज अक्षय तृतीया का पावन पर्व है, कृषि के नए चक्र की शुरुआत का समय है और आज ही करीब 19 हजार करोड़ रुपए किसानों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर किए गए हैं। इसका लाभ करीब-करीब 10 करोड़ किसानों को होगा।’

