कोरोना का कहर, BSNL SDEO के परिवार ने 15 दिन में चार सदस्यों को खोया

कोरोना संक्रमण ने लोहरदगा में एक परिवार को तोड़कर रख दिया। परिवार के सदस्य एक-एक कर साथ छोड़ कर चले गए। लोहरदगा में भारत संचार निगम लिमिटेड कार्यालय के एसडीईओ आशीष तिर्की का परिवार आज बिखर चुका है। विगत 15 दिन पहले आशीष तिर्की की सास का निधन हो गया था। आशीष तिर्की का ससुराल रांची में है। परिवार के सदस्य अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे। इसके बाद विगत 31 अप्रैल 2021 को कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से लोहरदगा के कुटमू गांव निवासी आशीष तिर्की की मौत हो गई।

अभी परिवार संभल भी नहीं पाया था कि विगत सात मई 2021 को आशीष तिर्की के ससुर की मौत भी कोरोना संक्रमण से हो गई। परिवार जैसे टूट सा गया। सदमे में परिवार का हर सदस्य चला गया। घर में अभिभावक के नाम पर सिर्फ आशीष तिर्की के पिता शंकर उरांव ही थे। शंकर उरांव हिंडाल्‍को कंपनी से रिटायर्ड कर्मी थे। कोरोना ने उन्हें भी नहीं छोड़ा। विगत दिन वह कोरोना से संक्रमित हुए थे। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर इलाज के दौरान विगत रात शंकर उरांव की भी मौत हो गई।

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started