326 Corona cases found today, 90 recovered.

कोरोना के 326 नए मामलों की पुष्टि, 90 ठीक भी हुए

लोहरदगा

सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार द्वारा जानकारी दी गई कि आज दिनांक 06.05.2021 को लोहरदगा जिला में कुल 326 कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है। साथ ही 90 लोग होम आइसोलेशन के दस दिवसीय डिस्चार्ज पॉलिसी के तहत आइसोलेशन से ठीक भी हुए।
आज मिले 326 पॉजिटिव मामलों में से आर0ए0टी0 से 287, ट्रू नेट से 27 और आरटीपीसीर से 11 मामलों की पुष्टि हुई है। आज मिले 326 कोरोना के नये मामलों के साथ लोहरदगा जिला में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1842 हो चुकी है।
आज कोविड-19 के कुल 3915 सैम्पल इकट्ठे किये गए।

आज 03 संक्रमित की मृत्यु

आज लोहरदगा जिला के कुल 03 कोरोना संक्रमितों मृत्यु हुई। कोविड-19 की वजह से लोहरदगा में इस वर्ष अब तक कुल 45 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

★ जिला वासियों से अपील है कि दो गज की दूरी का पालन करना है,मास्क पहनना है,सेनेटाइजर लगाना है,साबुन से हाथ धोना है और हम सब को मिलकर कोरोना को भगाना है। खुद को सुरक्षित रखने के लिए अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करें।

One thought on “326 Corona cases found today, 90 recovered.

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started